चमोलीः घास लेने गई महिला की चट्टान से गिरकर मौत– 

by | Nov 13, 2022 | चमोली, दुर्घटना | 0 comments

52 साल की महिला की मौत से गांव में मातम, अचानक फिसला पैर–

गोपेश्वरः रविवार को घास लेने के लिए गई देवर-खडोरा गांव की एक महिला की चट्टान से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। 

महिला की मौत से गांव में मातम का माहौल है। चमोली थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9 बजे घिंघराण गांव के ऊपर जंगल में दीपा देवी पत्नी जगदीश सिंह, उम्र 52 साल, निवासी देवर खडोरा घास लेने जंगल गई थी,

अचानक पैर फिसलने से वह चट्टान से नीचे गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई। फायर कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से महिला के शव को खाई से निकाला गया। महिला की मौत की खबर से देवर खडोरा गांव में शोक की लहर है। 

error: Content is protected !!