टीवी मरीजों की खोज और उन्मूलन पर दिया गया जोर–
नंदानगरः राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदा नगर में आशा और आशा फेसिलिटेटर व एएनएम को टीवी मुक्त भारत का प्रशिक्षण दिया गया। सीएचसी नंदानगर के अधीक्षक डा. मुकेश पाल ने आशा कार्यकर्ताओं को टीवी के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक टीवी मरीजों की खोज कर टीवी का उन्मूलन करना है। इस मौके पर जिला समन्वयक अर्जुन नेगी ने सभी प्रतिभागियाें काे धन्यवाद देते हुए सभी क्षय रोगियों का समय पर ऑनलाइन क्षय में एंट्री करने पर जोर दिया, ताकि जिले में टीबी के रोगियों की स्थिति का सही आंकलन किया जा सके।
कहा कि टीवी रोगियों की पहचान के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें सभी की भागेदारी बेहद जरुरी है। इस मौके पर योगेंद्र रावत, ब्लॉक समन्वयक धनुली रावत, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक हर सिंह रावत, पुरुषोत्तम नौटियाल आदि मौजूद रहे।