महिला समूहों और काश्तकारों के लिए सुझाव, चाय बागान भी देखा–
कर्णप्रयागः जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरुवार को विकासखंड कर्णप्रयाग के नौटी गांव का क्षेत्र का पैदल भ्रमण करते हुए विभिन्न विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।
नौटी में उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड द्वारा संचालित चाय बगान का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने किसानों को इससे मिल रहे लाभ की जानकारी ली। नौटी क्षेत्र में चाय उत्पादन की अधिक संभावनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक को इच्छुक काश्तकारों की बंजर भूमि को लीज पर लेने और मनरेगा से कन्वर्जेंस करते हुए चाय बागान विकसित करने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। ताकि काश्तकारों को अच्छी आय अर्जित हो सके।
जिलाधिकारी ने नौटी में आजीविका पैकेज के अन्तर्गत काश्तकारों की आय दोगुनी करने के लिए मनरेगा के तहत निर्मित मत्स्य तालाब, गौशाला सुधारीकरण, न्यूट्री गार्डन, भूमि विकास, पाली हाउस, कीवी उत्पादन कार्यों और प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी किया। और संचालित कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए योजनाओं का और अधिक प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन के लिए महिला समूहों व काश्तकारों के सुझाव भी लिए।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र, परियोजना निदेशक आनंद सिह, जिला विकास अधिकारी सुमन राणा, सीएचओ तेजपाल सिंह, सहायक परियोजना निदेशक मत्स्य जगदंबा आदि मौजूद थे।