हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा ट्रस्ट की ओर से जोशीमठ गुरुद्वारे में मनाया गया बलिदान दिवस–
जोशीमठः हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा ट्रस्ट की ओर से जोशीमठ में सिखों के नवें गुरु तेग बहादुर का बलिदान दिवस मनाया गया। जोशीमठ स्थित गुरुद्वारे में सुबह शबद कीर्तन, सुखमणी का पाठ व अरदास के साथ हुक्कमनामा पढ़ा गया।
गुरुद्वारा ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने गुरु तेग बहादुर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी शहादत को याद किया। कहा कि धर्म, मानवीय मूल्यों और आदर्शों की रक्षा के लिए प्राणों की आहूति देने वाले गुरु तेग बहादुर जी का स्थान अद्वितीय है।
इस दौरान भंडारे का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ऋषि प्रसाद सती, महाविद्यालय के प्रवक्ता डा. चरण सिंह राणा के साथ ही कई लोग मौजूद रहे। इधर, हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिन्द्रा ने कहा कि सिख पंथ के 9वें गुरु तेग बहादुर जी एक महान विचारक, योद्धा और अध्यात्मिक व्यक्तित्व के धनी थे। आदर्शों और सिद्धांतों के लिये अपने प्राणों की आहुति देने वाले आध्यात्मिक गुरु तेग बहादुर को इतिहास में अद्वितीय स्थान प्राप्त है। उनके द्वारा दिये गए बलिदान को कोटि कोटि नमन है।