गोपेश्वर। आपदा प्रभावितों से डीएम वार्ता के वीडियो का छोटा सा अंश सोशल मीडिया में वायरल करने के विरोध में कोषागार कर्मियों ने भी एक घंटे तक कलमबंद कार्य बहिष्कार किया। कार्यालय के बाहर धरना दिया और डीएम की छवि को धूमिल करने वाले असामाजिक तत्व की शीघ्र पहचान कर कार्रवाई की मांग उठाई गई। इस मौके पर मुख्य कोषाधिकारी डा. तंजीम अली, सहायक कोषाधिकारी महिपाल गड़िया, यशवंत सिंह रावत, ममता, मनोज कुमार सती, विनोद कुमार, लेखाकार देवेंद्र गौड़, महादीप नैनवाल, सुनील सिंह, परमेंद्र सिंह रौथाण, हरीश रौतेला, सतीश नेगी, भागचंद, मदन लाल आदि मौजूद थे। उन्होंने कहा कि बातचीत के एक छोटे से हिस्से को सोशल मीडिया पर गलत ढंग से वायरल किया गया। यह डीएम की छवि को धूमिल करने का कुत्सित प्रयास किया गया, इस मामले में गहराई से जांच होनी बेहद जरुरी है। अधिकारी- कर्मचारियों ने कहा कि डीएम तीन साल से जिले में बेहतर काम कर रही हैं। कोविड काल में लगातार जनता के कार्यों को किया जा रहा है। जिलाधिकारी के बेहतर कार्य को देखते हुए ही भारत सरकार ने उन्हें सम्मानित भी किया है। एक ईमानदार अधिकारी की छवि को धूमिल करने के प्रयास का वह पूरी तरह से विरोध करते हैं।