शिविर में उमड़ा लोगों का हुजूम, रोटरी क्लब अलकनंदा वैली उत्तराखंड की ओर से आयोजित किया गया शिविर–
गोपेश्वरः रोटरी क्लब अलकनंदा वैली उत्तराखंड की ओर से प्राथमिक विद्यालय सैकोट में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने क्षेत्र के करीब 460 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान मरीजों को स्वास्थ्य परामर्श भी दिया गया।
वरिष्ठ फिजीशियन डा. एसडी जोशी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. बीपी चौधरी, ईएनटी विशेषज्ञ डा. आरएस चौहान, दंत रोग विशेषज्ञ डा. प्रशांत पंवार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. मोहित कुमार के साथ ही कई अन्य चिकित्सकों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रो. एसपी काला ने बताया कि शिविर में गांव-गांव से मरीज पहुंचे थे, चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाईयां वितरित की। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य शिविर आयोजकों की भूरि भूरि प्रशंसा की, साथ ही समय-समय पर सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि जनपद में लचर स्वास्थ्य सेवा के चलते कई ग्रामीणों को आर्थिक और समय का नुकसान उठाना पड़ता है।
इस मौके पर हरीश सेमवाल, उमेश चंद्र थपलियाल, चंडी थपलियाल, शंकर रावत, आशीष थपलियाल, अनुराग, दीपक पंवार, अशोक, भूपेंद्र, प्रदीप, दर्शन नेगी, अनिल सती, दीपक, रजनीश पुरोहित, रामलीला कमेटी अध्यक्ष बिरेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे।