खेलः पुलिस इलेवन ने तेफना इलेवन को जमकर धोया–

by | Dec 29, 2022 | खेल, चमोली | 0 comments

 

पंचम राज्य स्तरीय नंदन टकोला क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले गए दूसरे मैच में यूके एनसीसी इलेवन रहा विजेता

गोपेश्वरः नीती-माणा औद्योगिक सांस्कृतिक एवं खेल विकास समिति की ओर से आयोजित पंचम राज्य स्तरीय नंदन टकोला क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में पुलिस इलेवन ने तेफना इलेवन को 62 रनों से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया, जबकि दूसरे मैच में यूके एनसीसी इलेवन ने पिंडर इलेवन को सात विकेट से हराया।

पुलिस मैदान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में पहला मैच पुलिस और तेफना की टीम के बीच हुआ। टॉस जीतकर पुलिस इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 15 ओवर में पुलिस टीम के खिलाडियों ने छह विकेट खोकर 185 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी तेफना इलेवन की टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई और खिलाड़ी एक-एक कर आउट हो गए। तेफना की टीम निर्धारित ओवरों में 123 रनों पर सिमट गई। पुलिस इलेवन की ओर से रोशन 8 छक्के और 8 चौके की मदद से 97 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे।

दूसरा मैच पिंडर इलेवन और यूके एनसीसी इलेवन के बीच खेला गया। पिंडर इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 117 रन बनाए। जवाब में यूके एनसीसी इलेवन ने 10.3 ओवर में ही 123 रन बनाकर सात विकेट से मैच जीत लिया। एनसीसी की ओर से 37 रन बनाने वाले खिलाड़ी विकास को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

error: Content is protected !!