नंदानगर के बैरासकुंड में परंपरागत कृषि विकास मेले का किया आयोजन–
नंदानगरः बैरासकुंड में मिलेट मिशन कार्यशाला और परंपरागत कृषि विकास मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य कृषि अधिकारी वीपी मौर्य ने मोटे अनाज मंडुवा, झंगोरा, रामदाना आदि के औषधीय गुणों के बारे में जानकारी दी। साथ ही कृषकों को मोटे अनाज उत्पादन की जानकारी भी दी गई।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम अन्य जगह पर भी होने चाहिए। जिससे कृषकों को मोटे अनाज के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा, साथ ही उसके विपणन में भी आसानी होगी। कार्यक्रम में उद्यान, पशुपालन, मत्स्य और विभिन्न जैविक उत्पाद समूहों की ओर से स्टॉल लगाए गए। ब्लॉक प्रमुख भारती फरस्वाण ने विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए कहा कि स्थानीय उत्पादों को बाजार मिले तो लोगों की आजीविका में सुधार होगा। उन्होंने कृषि अधिकारियों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी काश्तकारों को देने के निर्देश दिए।
इस दौरान कृषकों को बताया गया कि मिलेट मिशन योजना के तहत मंडुवा, सोयाबीन और झंगोरे आदि का 31 जनवरी तक खरीद की जा रही है। इसके लिए जिले में आठ केंद्र बनाए गए हैं। इस दौरान ग्राम प्रधान बैरों रमा देवी, मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह, एपीडी महेश कुमार, सुरेंद्र कुमार योगेश रूवाली आदि मौजूद रहे।