कार में सवार दोनों युवक समय रहते कार से बाहर निकले, कार जलकर हुई राख–
देहरादूनः रविवार को दोपहर में हरियाणा से यहां घूमने आए युवकों की कार में अचानक आग की लपटें आने लगी। जिससे कार पूरी तरह से जल गई। कार में दो युवक सवार थे। बताया जा रहा है कि युवक फोर्ड फिगो कार में सवार थे और किमाड़ी रोड से मसूरी की तरफ जा रहे थे।
कार का टायर फटने से कार चट्टानी भाग से टकरा गई और एकदम से कार में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि दो युवक अचंभित रह गए। गनीमत यह रही कि समय रहते दोनों युवक सकुशल वाहन से नीच उतर आए।
बाद में सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड वाहन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया गया। लेकिन इससे पहले कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई थी।