आजादी का अमृत महोत्सवः आईटीबीपी की 8वीं वाहिनी ने जीआईसी गौचर की टीम को हराया– 

by | Feb 22, 2023 | खेल, चमोली | 0 comments

फुटबॉल मैच में दोनों टीमों का रहा उम्दा प्रदर्शन, हिमवीरों ने लिया मैच का आनंद–

गौचरः आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत गौचर स्थित भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल की आठवीं वाहिनी की ओर से सेनानी हफीजुल्लाह सिद्दीकी के निर्देशन और मार्गदर्शन में बल के जवानों और राजकीय इंटर कॉलेज गौचर के बीच मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। इस रोमांचकारी मुकाबले में दोनों टीमों द्वारा उम्दा प्रदर्शन किया गया। जिसमें आठवीं वाहिनी आईटीबीपी बल की टीम विजेता रही।  

भारत सरकार के निर्देशानुसार पूरे भारतवर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उच्च कार्यालय के आदेशानुसार आठवीं वाहिनी आईटीबीपी बल की ओर से महोत्सव के तहत अभी तक कई सामाजिक, खेल, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

इसी क्रम में महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत यूनिटी थीम पर बल की ओर से सेनानी हफीजुल्लाह सिद्दीकी के मार्गदर्शन में मैत्री फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। वाहिनी के खेल मैदान में आयोजित मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों द्वारा शानदार खेल का प्रदर्शन किया गया।

इस मैच में वाहिनी की टीम विजेता घोषित हुई। मैच में जीआईसी के प्रधानाचार्य डा. कुशल भंडारी के साथ ही 8वीं वाहिनी के समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण के साथ ही हिमवीरों ने मैच का खूब आनंद उठाया।     

error: Content is protected !!