विद्यालयी शिक्षा महानिदेशालय से जारी हुए आदेश, शिक्षक से लेकर प्रधानाचार्य का संबद्घीकरण हुआ निरस्त–
देहरादूनः विद्यालयी शिक्षा महानिदेशालय ने विद्यालयी शिक्षा के अंतर्गत कार्यरत प्रधानाचार्य /प्रधानाध्यापक/शिक्षकों व कर्मियों का संबद्घीकरण तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।
विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने जारी किए आदेश में कहा कि महानिदेशालय, प्रारंभिक/माध्यमिक शिक्षा निदेशालय अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण निदेशालय, निदेशक बोर्ड कार्यालय, मंडलीय/ जनपदीय और विकास खंड स्तर कार्यालय से मूल कार्यालय से अन्यत्र संबद्घ किए गए अधिकारी, कर्मियों व शिक्षकों का संबद्घीकरण तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है। इस संबंध में समस्त उच्च अधिकारियों व जिला शिक्षा अधिकारियों को भी आदेश भेज दिया गया है।