पथ संचलन में ध्वज वाहिनी घोष और घोष दंड शामिल रहे, स्वयं सेवकों पर हुई पुष्प वर्षा–
गोपेश्वरः नव संवत्सर पर चमोली जनपद में बुधवार को कई जगहों पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से पथ संचलन किया गया। इस दौरान कई जगहों पर लोगों ने स्वयं सेवकों पर पुष्प वर्षा की। गोपेश्वर में सरस्वती शिशु मंदिर से शुरु हुआ पथ संचलन मुख्य बाजार से होते हुए पोस्ट ऑफिस, पुलिस लाइन तक आयोजित हुआ।
गणवेश में कतारबद्घ स्वयं सेवक पथ संचलन में शामिल हुए। कर्णप्रयाग, गौचर, गोपेश्वर, पोखरी, चमोली, नारायणबगड़ सहित विभिन्न स्थानों पर पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। पथ संचलन में ध्वज वाहिनी घोष और घोष दंड शामिल थे। स्वयंसेवकों ने हाथों में दंड लिए कदमताल मिलाते हुए भारत माता के जयकारे लगाए और वंदे मातरम का उदघोष किया।
वक्ताओं नें भारतीय संस्कृति और सभ्यता के संरक्षण के लिए युवाओं को आगे आने का आह्वान किया और हिंदुत्व के महत्व पर बल दिया। गौचर में पथ संचलन में जयकृत बिष्ट, सुरेंद्र कनवासी, नवीन टाकुली, भगवती प्रसाद खंडूरी, गजेंद्र नयाल, चैतन्य बिष्ट, सुनील कुमार, सुरेंद्र लाल, अनूप नेगी आदि मौजूद थे।
नारायणबगड़ में भी हिंदू नववर्ष के शुभारंभ पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पथ संचलन कर लोगों को नवसंवत्सर की बधाइयां दी। यहां पथ संचलन की शुरुआत सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण से की गई जो संपूर्ण नगर में आयोजित हुई।