चमोली जिला पंचायत उपाध्यक्ष के खिलाफ हुआ फ्लोट टेस्ट, डबल लॉकर में रखीं गई मतपेटी–

by | Apr 1, 2023 | चमोली, राजनीति | 0 comments

दिनभर चलीं उपाध्यक्ष के इस्तीफे की अफवाह, शाम होते ही हुई तीखी बहस– 

गोपेश्वरः चमोली जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद पर अविश्वास मत में जिला पंचायत सभागार में मतदान हुआ। अविश्वास प्रस्ताव मतदान में जिला पंचायत अध्यक्ष सहित 13 सदस्यों ने मतदान किया। हाईकोर्ट की रोक के चलते बैलेट बॉक्स को सील कर जिला कोषागार के डबल लॉक में रखा गया है।

इधर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत के साथ भाजपा सदस्यों की सहमति बनीं कि डीएम को इस्तीफा सौंपा जाएगा और इसके बाद फिर से चुनाव पर रणनीति बनाई जाएगी। बताया जा रहा है कि उपाध्यक्ष ने इस्तीफा देने के बजाय डीएम को सौंपे ज्ञापन में पद पर बनें रहने की इच्छा जताई है। जिस पर भाजपा सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। 

चमोली जिला पंचायत में 26 सदस्य हैं। जिनमें जिला पंचायत अध्यक्ष सहित 20 सदस्यों ने चार मार्च को जिला अधिकारी से मिलकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव सौंपा था। जिलाधिकारी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा व मतदान के लिए एक अप्रैल की तिथि नियत की थी ,

तथा कार्रवाई को संपंन्न कराने के लिए जिला जज को लिखा था। जिला जज द्वारा अपने प्रतिनिधि के रुप में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सचिन कुमार को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया था। जिला पंचायत सभागार में शनिवार को 11 बजे पीठासीन अधिकारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सचिन कुमार की अध्यक्षता में अविश्वास प्रस्ताव पर कार्रवाई शुरु हुई।

जिला पंचायत अध्यक्ष सहित 13 सदस्य सदन में इस दौरान मौजूद थे। पीठासीन अधिकारी द्वारा बैठक के बाद मतदान कराया गया। अध्यक्ष सहित 13 जिला पंचायत सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया। एक बजे तक चली कार्रवाई के बाद हाईकोर्ट के आदेशों के चलते मत पेटी को सील कर कोषागार के डबल लॉक में रखा गया है।  

error: Content is protected !!