गोपेश्वर और नंदप्रयाग में हुए कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम, कहा- आम जन से जुड़े मुद्दों पर मौन है सरकार, विपक्ष को दबाने का चल रहा षड़यंत्र–
गोपेश्वरः गोपेश्वर और नंदप्रयाग में आयोजित कांग्रेस के कार्यक्रम में पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि राहुल गांधी पर की गई कार्रवाई भाजपा की बौखलाहट का परिणाम है। आम जनता से जुड़े मुद्दों पर सरकार मौन है, लेकिन सरकार के खिलाफ आवाज उठाने पर विपक्ष के खिलाफ षड़यंत्र रचे जा रहे हैं।
कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी ने कहा कि मानहानि मामले में राहुल गांधी को अधिकतम सजा और उसके 24 घंटे के भीतर लोक सभा की सदस्यता रद्द करने के साथ आवास खाली कराना बताता है कि भाजपा पूरी तरह से बौखला चुकी है।
जबकि देश में महंगाई और बेरोजगारी से जनता त्रस्त है। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में एक के बाद एक भर्ती घोटाले, उनकी सीबीआई जांच की मांग करने पर युवाओं पर लाठी चार्ज किया गया, अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच से सरकार ने किनारा कर दिया। लेकिन बिजली-पानी महंगी कर शराब को सस्ता किया गया है। वहीं, गोपेश्वर में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस दशोली ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र बिष्ट और नगर अध्यक्ष गोविंद सजवाण ने राहुल गांधी पर हुई कार्रवाई का कड़ा विरोध किया। कहा कि गोपेश्वर की तलहटी में भूस्खलन हो रहा है, लेकिन सरकार के नुमाइंदे भूस्खलन के ट्रीटमेंट के बजाय वहां सेल्फी खींचने पहुंच रहे हैं। जनता की समस्याओं से सरकार का कोई लेना-देना नहीं रह गया है।
इस मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, जिला मीडिया प्रभारी तेजवीर कंडेरी, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, नरेंद्र कठैत, सुमन सजवाण, गजेंद्र सिंह रावत, संजय कंडेरी, युवराज कंडेरी, श्याम मुनियाल, गोपाल, मदन, जिला मुख्यालय प्रभारी आनंद सिंह पंवार, पूर्व दायित्वधारी युद्घवीर सिंह बर्त्वाल, महिला कार्यकारी जिलाध्यक्ष उषा रावत, राजेंद्र रावत, नीरज परमार, मदन लाल, पूनम रावत, अंजू राणा के साथ ही कई पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।