चमोलीः वायरल वीडियो की सच्चाई जानने बोर्ड परीक्षा केंद्र पहुंची शिक्षा अधिकारियों की चार सदस्यी टीम–

by | Apr 1, 2023 | चमोली, शिक्षा | 0 comments

बोर्ड परीक्षा केंद्र की टीम को भी हटाया, पढें यह है मामला, जांच शुरु–

गोपेश्वरः  गैरसैंण ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज नैल खंसर में बोर्ड परीक्षा कॉपियों को लेकर वायरल हुए वीडियो की सच्चाई जानने के लिए शिक्षा अधिकारियों की चार सदस्यीय टीम नैल खंसर के लिए रवाना हो गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीईओ कुलदीप गैरोला ने परीक्षा प्रभारी सहित विद्यालय में बोर्ड परीक्षा ड्यूटी में लगी पूरी टीम को बदल दिया है। 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि बोर्ड परीक्षा कॉपियों को संकलन केंद्र में रखने के बजाय शिक्षक के अपने कमरे में रखीं गई हैं। वीडियो में बताया जा रहा है कि शिक्षक बोर्ड परीक्षा की कॉपियां अपने घर ले जा रहे हैं।

वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए सीईओ ने चार सदस्यीय जांच समिति का गठन किया। जिसमें जिला ‌शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह रावत, खंड शिक्षा अधिकारी खुशाल सिंह टोलिया, जीआईसी आदिबदरी के प्रधानाचार्य मनवर सिंह नेगी और सीईओ कार्यालय के विधि अधिकारी लखपत सिंह नेगी को शामिल किया गया है। सीईओ ने यथाशीघ्र मामले में जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

सीईओ कुलदीप गैरोला ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच टीम गठित कर परीक्षा केंद्र में भेज दी गई है। यह हमारा दूरस्थ परीक्षा केंद्र है। लिहाजा परीक्षा प्रभारी को दूसरे दिन कॉपियों को संकलन केंद्र में जमा करने की अनुमति दी गई है।

कॉपियों को परीक्षा केंद्र में ही रखा जाना है। यदि कमरे में कॉपियां रखीं गई, तो उसकी जांच की जाएगी। प्रथम दृष्टया कॉपियों से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। यह भी देखा जाएगा कि कॉपियों के बंडल पर रिसीलिंग पैकेजिंग हुई कि नहीं।

error: Content is protected !!