आईसीआईसीआई फाउंडेशन की ओर से आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न–
गोपेश्वरः जनपद के पलेठी गांव में आईसीआईसीआई फाउंडेशन फार इंक्लूसिव ग्रोथ की ओर से महिलाओं को बुरांस, आंवला और गुलाब से जूस बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। रूरल लाइवलीहुड कार्यक्रम के तहत गांव में आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण रविवार को संपन्न हो गया।
प्रशिक्षण में पलेठी गांव की 33 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षक अब्बल सिंह ने महिलाओं को जूस बनाने का तरीका, बोतल में भरने, जूस को खराब होने से बचाने के उपाय, फूलों को सुरक्षित तोड़ने और साफ करने, उबालना, चासनी बनाना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
फाउंडेशन के दशोली के विकास अधिकारी राजकुमार यादव ने फाउंडेशन के कार्यों की जानकारी दी। रविवार को समापन अवसर पर ग्राम प्रधान दीपा देवी, महिला मंगलदल अध्यक्ष आशा देवी, सरपंच गंगा देवी, विनीता देवी, रीना देवी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।