चमोली में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को व्यवस्थाएं जुटाने लगा स्वास्थ्य विभाग–

by | Apr 10, 2023 | कोरोना, चमोली | 0 comments

जिला अस्पताल, उपजिला अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों की जांची व्यवस्थाएं, अलर्ट मोड़ में प्रशासन–

गोपेश्वरः कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने मॉक ड्रिल का कोविड से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को जांचा। जिला चिकित्सालय गोपेश्वर, उपचिकित्सालय कर्णप्रयाग सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रोंं पर संसाधनों और व्यवस्थाओं को जांचा गया।

गोपेश्वर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. अलिंद पोखरियाल के नेतृत्व में पूर्वाभ्यास किया गया। जिसमें ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट, दवाइयां, उपकरण आदि सभी पर्याप्त पाए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजीव शर्मा ने बताया कि जिले में कोविड से निपटने के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। मॉक ड्रिल में सभी प्रबंधन सही पाए गए। उन्होंने लोगों से अपील की कि बुखार या अन्य लक्षण दिखने पर तत्काल कोराना की जांच कराएं।

error: Content is protected !!