होमगार्ड के जवान से भी हुई नोकझोंक, हाईवे पर लगा जाम, लोगों के बीच बचाव करने पर शांत हुआ मामला–
रुड़कीः बुधवार शाम को हाईवे पर एक कार और स्कूटी में टक्कर हो गई। इसके बाद वहां हंगामा हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि वहां चारों ओर से वाहनों का जाम लग गया। कार और स्कूटी सवार के बीच जमकर मारपीट भी हुई। बाद में बीच बचाव कर लोगों ने मामला शांत करवाया।
हुआ यूं कि सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में डमडम चौक पर वाहनों की भारी संख्या में आवाजाही हो रही थी। इस बीच एक स्कूटी सवार खंजरपुर की तरफ से आया। जिसकी टक्कर हाईवे से गुजर रही कार से हो गई। इस पर कार सवार ने अभद्रता कर दी। अभद्रता करने पर मामला बढ़ गया और कार व स्कूटी सवार में बीच हाईवे पर जमकर मारपीट हो गई।
मारपीट होता देख हाईवे से गुजर रहे लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस बीच ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड ने दोनों में बीच बचाव कराने का प्रयास किया, लेकिन दोनों आपस में झगड़ा करते रहे। जिससे हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई और जाम लग गया। काफी देर तक दोनों हाईवे पर आपस में भिड़ते रहे। इस बीच लोगों ने किसी तरह बीच बचाव कराकर मामला शांत कराया। हाईवे पर जाम लगने से लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।