वाहन दुर्घटना में दो सवारों की मौत, जबकि तीन लोग हुए घायल, एसडीआरएफ ने किया घायलों का रेस्क्यू–
देहरादूनः रायगी रोड पर बृहस्पतिवार को अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही तत्काल एसडीआरएफ की टीम लगभग 12 किलोमीटर दूर घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर एक अल्टो K10 वाहन संख्या uk07 DZ 2955 जो ग्राम छुमरा से त्यनी की तरफ आ रहा था,
जो ग्राम रायगी के पास अनियंत्रित होकर सड़क से करीब तो 200 मीटर नीचे गिर गया, घायलों वह मृतकों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस द्वारा निकाला गया। वाहन में कुल वाहन में 5 लोग सवार होने बताए गए, जिसमें तीन व्यक्ति घायल हैं,तथा दो की मृत्यु हो गई।
दुर्घटना में चंदन पुत्र पदम सिंह, उम्र 30 साल और बंटी पुत्र दीवान सिंह, उम्र 14 साल, दोनों निवासी ग्राम छुमरा ने दम तोड़ दिया है। जबकि चालक दीवान सिंह पुत्र जुंकरू उम्र 40 वर्ष, रितिक चौहान पुत्र दीवान सिंह उम्र 16, नक्क्ष चौहान पुत्र चंदन सिंह उम्र 6 वर्ष, सभी निवासी गण ग्राम छुमरा घायल हुए हैं। सभी घायलों को 108 के माध्यम से अस्पताल त्यूणी भेजा गया है। मौके पर मौजूद मृतकों का पंचायत नामा कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।