मांगः जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों को व्यवस्था पर प्राथमिक विद्यालयों में भेजने का किया विरोध– 

by | Apr 16, 2023 | चमोली, बैठक | 0 comments

चमोली राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन की बैठक में कई बिंदुओं पर हुई चर्चा– 

गोपेश्वरः रविवार को विभिन्न मांगों को लेकर राजकीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन की दशोली विकासखंड की बैठक हुई। बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। संगठन ने जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों को व्यवस्था पर प्राथमिक विद्यालयों में भेजने का विरोध किया है। उनका कहना है कि इससे जूनियर हाईस्कूलों की शैक्षणिक व्यवस्था बाधित हो रही है।

संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष मदन कपरवाण की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शिक्षकों ने कई प्रस्ताव पारित किए। संगठन के जिलाध्यक्ष भुवन चंद्र डिमरी ने कहा कि जूनियर हाईस्कूल के विद्यालयों में शीघ्र शिक्षकों की नियुक्ति की जाए। मांग उठाई कि विद्यालयों में मिलने वाले मदों का पीएफएमएस के माध्यम से भुगतान किया जाता है जिसके लिए शिक्षकों को इसका प्रशिक्षण दिया जाए।

शिक्षकों के लंबित एरियर बिलों का तुरंत भुगतान किया जाए। शिक्षकों को समय-समय पर दिए जाने वाले विभागीय पत्र उप शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर से ही निर्गत किए जाएं। अजीम प्रेमजी संस्था की ओर से दिए जाने वाले प्रशिक्षण का संगठन विरोध करता है। इससे विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य बाधित हो रहे हैं।

बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष भुवन चंद्र डिमरी, ब्लॉक संरक्षक हरीश चंद्र नेगी, ब्लॉक उपाध्यक्ष भगत सिंह नेगी, मोहन सक्सेना, नरेंद्र लाल केंथवाल, मुकेश चंद्र डिमरी, बैशाख सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह नेगी, जितेंद्र सिंह नेगी, विनोद चंद्र, बुद्धिलाल सैनानी, प्रकाश चंद्र सोनी आदि मौजूद रहे। 

error: Content is protected !!