उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी, मोहनखाल में हुई जमकर ओलावृष्टि, फसलें चौपट–
गोपेश्वरः उत्तराखंड में अप्रैल माह में जनवरी का एहसास हो रहा है। नदी घाटियों में कोहरा छाया है। कई सालों में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि लोग अप्रैल में ठंड के मारे चूल्हे की आग सेंकने को मजबूर हो गए हैं। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, लाल माटी, फूलों की घाटी के साथ ही नीती और माणा घाटी में बर्फबारी हुई है।
पोखरी विकास खंड के मोहनखाल में करीब एक घंटे तक जबरदस्त ओलावृष्टि हुई, जिससे गेहूं, जौ, आलू, लहसून, प्याज आदि की फसल चौपट हो गई है। बुधवार से जनपद में मौसम खराब चल रहा है। देर रात से ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। बदरीनाथ धाम में करीब एक फीट और हेमकुंड साहिब में डेढ़ फीट ताजी बर्फ जम गई है।
माणा गांव के ग्राम प्रधान पीतांबर मोल्फा ने बताया कि माणा गांव पूरी तरह से बर्फ के आगोश में समा गया है। यहां चारों ओर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। जोशीमठ, गोपेश्वर, घाट, पोखरी, नंदप्रयाग, नंदानगर, पीपलकोटी क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को दिनभर रुक-रुककर बारिश हुई। देर शाम तक भी बारिश जारी रही। जिससे मौसम में ठंडक आ गई है।