बदरीनाथ यात्रा को शेष बचे तीन दिन, हाईवे राम भरोसे, जाम को खुलवाने में इस बार भी पुलिस को बहाना पड़ेगा पसीना–
गोपेश्वरः बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा इस बार भी भगवान बदरीनाथ के भरोसे संचालित होगी। यात्रा से पहले प्रशासन के दावे हवाई साबित हो रहे हैं। यात्रा मार्ग पर कहीं पेयजल की कमी है तो कहीं शोचालयों का निर्माण नहीं हुआ है। बदरीनाथ हाईवे कई जगहों पर बेहद खतरनाक स्थिति में है। चमोली से सेलंग तक हाईवे पर ऑलवेदर रोड परियोजना कार्य पूर्ण हो गया है। यहां कुछ जगहों पर एनएच की ओर से डामरीकरण की तैयारी की जा रही है।
बिरही चाड़े में चट्टान कटिंग और पुश्ता निर्माण कार्य जारी है। यहां करीब 20 मीटर तक सड़क संकरी और खतरनाक बन गई है। जोशीमठ से करीब पांच किलोमीटर पहले सेलंग, झड़कुला और जोगीधारा में हाईवे पर हिल कटिंग का काम अभी आधा-अधूरा हुआ है। यहां हाईवे किनारे बोल्डर और मलबे का निस्तारण भी नहीं किया गया है। जिससे वाहनों को आवाजाही में दिक्कतें आएंगी। जोशीमठ बाजार में मारवाड़ी चौक पर सीवर लाइन को ठीक करने क लिए हाईवे के बीचोबीच खुदाई चल रही है। जबकि बाजार में डामरीकरण कार्य भी शुरु कर दिया गया है।
जोशीमठ में मलारी चौक से आगे हाईवे किनारे नाली निर्माण कार्य चल रहा है। जोशीमठ-नृसिंह मंदिर मार्ग पर धीमी गति से पुश्ता निर्माण कार्य चल रहा है। यहां भी लोक निर्माण विभाग ने यात्रा शुरु होने से पहले हाईवे को चाक-चौबंध करने का दावा किया था, लेकिन जिस तरह से यहां काम चल रहा है, उससे नहीं लगता कि हाईवे यात्रा शुरु होने तक सुचारु हो पाएगा। कुल मिलाकर इस बार भी तीर्थयात्रियों के साथ ही पुलिस प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बनेगा बदरीनाथ हाईवे।