आस्थाः केदारनाथ धाम के कपाट खुले, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा, सीएम धामी भी पहुंचे धाम– 

by | Apr 25, 2023 | आस्था, चारधाम, रूद्रप्रयाग | 0 comments

गायिका सौनाली ठाकुर और रुप कुमार ठाकुर ने दी प्रस्तुतियां, कड़ाके की ठंड में दिखा यात्रियों में जोश– 

गौरीकुंडः केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार को प्रातः 6 बजकर 10 मिनट पर तीर्थयात्रियों के लिए खोल दिए गए हैं। सेना की मधुर बैंड धुनों के साथ केदारनाथ के कपाट खोले गए। केदारनाथ में चारों ओर बर्फ की सफैद चादर बिछी है। धाम में कड़ाके की ठंड के बावजूद भी लगभग 10 हजार तीर्थयात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए। कपाट खुलने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी धाम में पहुंच गए हैं। उन्होंने तीर्थयात्रियों से यात्रा व्यवस्थाओं के बारे में पूछा।

कपाट खुलने के बाद केदारनाथ से कुछ ही दूरी पर रुप कुमार राठौर और सौनाली राठोर की ओर से शानदार भजन कीर्तन की प्रस्तुतियां दी गई। उन्होंने हर-हर शंभो..नमो-नमो जी शंकरा, भोलेनाथ शंकरा, जय त्रिलोकी शंकरा..गीत की शानदार प्रस्तुति दी, जिस पर तीर्थयात्री भी ठंड को भूलकर अपनी कुर्सियों पर थिरकने लगे। 

error: Content is protected !!