बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला, बदरीनाथ धाम तक पानी की किल्लत, सीवर लाइन भी नहीं हुई सुचारु–
गोपेश्वर। चारधाम यात्रा की तैयारियों की हकीकत को देेखने मंगलवार को जब जिलाधिकारी हिमांशु खुराना गोपेश्वर से नीचे उतरे तो धरातल पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला दिखा। लंगासू में बदरीनाथ हाईवे किनारे जब जिलाधिकारी ने पानी की टोंटी खोली तो उससे पानी ही नहीं निकला। ऐसे में कैसे तीर्थयात्रियों के गले तर होंगे। बदरीनाथ धाम तक यात्रा व्यवस्थाओं का यही हाल है।
जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और शाम तक पानी के साथ वट्सएप पर फोटो भेजने के निर्देश दिए। बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा के लिए प्रशासन कहीं भी गंभीर नहीं दिख रहा है। बदरीनाथ यात्रा मार्ग की बात हो चाहे पेयजल या बिजली सप्लाई की। यात्रा को अब मात्र एक दिन का समय शेष बचा है। लेकिन यात्रा तैयारियां सिर्फ बैठकों तक सीमित रह गई हैं।
बदरीनाथ धाम में जगह जगह पेयजल लाइनें खुदाई में टूटी पड़ी हैं। बदरीनाथ धाम में सोमवार को होटल व्यवसायियों का गुस्सा कार्यदायी संस्था पर ही फूट पड़ा। व्यापाारियों ने सरकार के खिलाफ धाम में नारेबाजी भी की। कहा गया कि बदरीनाथ मास्टर प्लान के कार्य हो रहे हैं, यह बेहतर कार्य भी है। मास्टर प्लान के तहत बदरीनाथ को दिव्य व भव्य बनाया जाना चाहिए। लेकिन व्यवस्थाएं देने में भी प्रशासन को आगे आना चाहिए।