व्यापारियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पर छोटे यात्रा वाहनों को गोपीनाथ मंदिर जाने दिया जाएगा–
गोपेश्वरः गोपेश्वर थाना पुलिस ने गोपेश्वर नगर में चारधाम यात्रा के दौरान ट्रेफिक प्लान में बदलाव कर दिया है। नए प्लान के तहत बाजार क्षेत्र में सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी, रात्रि दस बजे से सुबह चार बजे तक यात्रा वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी,
चमोली से केदारनाथ रुट पर जाने वाले यात्री वाहनों को कर्णप्रयाग, रुद्रप्रयाग से होकर जाएंगे, जबकि मंडल से आने वाले यात्री वाहन गोपेश्वर पेट्रोल पंप से जीरो बैंड से बाईपास मार्ग से बदरीनाथ धाम जाएंगे। चमोली से आने वाले यात्रा वाहन लीसाबैंड से सुभाषनगर होते हुए जीरो बैंड से केदारनाथ जाएंगे। मंडल से आने वाले छोटे यात्रा वाहनों को गोपीनाथ मंदिर तक आने की छूट दी जाएगी।