चिकित्सा स्वास्थ्य सचिव को भेजा ज्ञापन, सेवा नियमावली में संशोधन की मांग उठाई–
गोपेश्वरः डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन चमोली की ओर से शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में धरना दिया गया। फार्मासिस्टों ने अपनी मांंगों के संबंध में सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य को ज्ञापन भी भेजा है।
फार्मासिस्टों की मांग है कि स्वास्थ्य मंत्री की घोषणा के अनुरूप अस्पतालों में फार्मासिस्टों के पदों को बढ़ाया जाए। सेवा नियमावली में संशोधन करने, आठ सालों से भंग राज्य की फार्मेसी काउंसिल के नए चुनाव कराकर काउंसिल का गठन किया जाए।
फार्मेसिस्अ संवर्ग के पदनाम बदलते हुए फार्मेसिस्ट को फार्मेसी अधिकारी, चीफ फार्मेसिस्ट को मुख्य फार्मेसी अधिकारी, प्रभारी अधिकारी को प्रमुख फार्मेसी अधिकारी, उपनिदेशक फार्मेसी को संयुक्त निदेशक फार्मेसी किया जाए। इसके अलावा रिक्त पदों पर शीघ्र पदोन्नति करने सहित अन्य मांगें शामिल हैं।
धरना देेने वालों में चीफ फार्मासिस्ट एसएस भंडारी, जीएस आर्य, मंजू नेगी, प्रदीप रावत, अशोक पंवार, सतीश चंद्र थपलियाल, संजय कुमार, प्रकाश ममगाईं, संजय बिष्ट, संजय राणा, बृजपाल सिंह आदि मौजूद रहे।