सदगुरु स्वामी श्री कृष्णानंद जी महाराज के मार्ग दर्शन में शुरु हुआ भंडारा, अपर जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ–
बदरीनाथः सदगुरु स्वामी श्री कृष्णानंद जी महाराज के मार्ग दर्शन में बदरीनाथ धाम में 10वां विशाल भंडारा भी शुरु हो गया है। तीर्थयात्रियों के लिए यह भंडारा छह माह तक आयोजित होगा। बस अड्डे के समीप सदगुरु आश्रम प्रांगण में आयोजित भंडारे में सैकड़ों तीर्थयात्रियों और साधु-संतों को प्रसाद वितरित किया गया।
महात्मा विनोद ने बताया कि बीते दस सालों से सदगुरु स्वामी श्री कृष्णानंद जी महाराज के मार्ग दर्शन में भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। भंडारा यात्रा समाप्ति तक आयोजित किया जाएगा। वहीं, सेना की ओर से भी माणा रोड के समीप भंडारे का आयोजन किया गया।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, जोशीमठ एसडीएम कुमकुम जोशी, अल्मोड़ा के एसडीएम केएन गोस्वामी आदि मौजूद रहे। सदगुरु स्वामी श्री कृष्णानंद जी महाराज के मार्ग दर्शन में शुरु हुए भंडारे में प्रतिदिन सैकड़ों तीर्थयात्री और साधु-संत प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। अपर जिलाधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी और एसडीएम कुमकुम जोशी ने निशुल्क भंडारा शुरु किए जाने की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बदरीनाथ में सद्गुरु आश्रम सनातन धर्म के साथ ही सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी कर रहा है।