डिजीटल दानः जब प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ आए थे, तब भी लगा था पेटीएम स्कैनर– 

by | May 1, 2023 | चमोली, मुद्दा | 0 comments

केदारनाथ और बदरीनाथ में क्यूआर कोड स्कैनर लगाने पर मचा हो हल्ला, बीकेटीसी ने मांगा पेटीएम से स्पष्टीकरण–

गोपेश्वरः वर्ष 2022 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम के दौरे पर पहुंचे थे, तब भी वहां पेटीएम स्कैनर रखा हुआ था। बताया जा रहा है कि पेटीएम और बीकेटीसी के बीच 2017 में डिजीटल दान को लेकर करार हुआ था। अब सोशल मीडिया में मामला हाईलाइट होने के बाद इस पर बहस छिड़ गई है। बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने पेटीएम के अधिकारियों को मामले में स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है। वहीं, बदरीनाथ धाम में भी इस बार से पेटीएम स्कैनर लगाया गया है।

दान के लिए बिना अनुमति क्यूआर कोड के बोर्ड लगाने पर बदरीनाथ कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। बदरीनाथ मंदिर परिसर के सिंह द्वार और निकासी गेट पर अज्ञात व्यक्ति ने दान के लिए क्यूआर कोड के बोर्ड लगा दिए।

जिस पर बदरीनाथ मंदिर समिति के प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी ने बदरीनाथ थाने में तहरीर दी। एसपी प्रमेंद्र डोबाल ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बदरीनाथ को मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।  

error: Content is protected !!