मानवता की मिसालः बदरीनाथ धाम में सामने आया चमोली पुलिस का मानवीय चेहरा–

by | May 2, 2023 | चमोली, चारधाम | 0 comments

धाम में लगातार मौसम खराब होने के कारण तीर्थयात्रियों को हो रही परेशानी, पुलिस दिखा रही मानवता–

बदरीनाथः उत्तर प्रदेश से श्री बद्रीनाथ जी के दर्शन को आई एक महिला मन्दिर परिसर में काफी देर से श्रद्धालुओं की भीड़ में होने के कारण चक्कर खाकर गिर गई थी।  इसी दौरान मन्दिर परिसर में मौजूद पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री नताशा सिंह महोदया व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बद्रीनाथ कैलाश चन्द्र भट्ट की नजर उक्त महिला पर पड़ी तो वे तत्काल श्रद्धालुओं के बीच फंसी महिला को बचाने के लिए दौड़ पड़े.

तथा महिला को भीड़ के बीच से गोदी में उठाकर मुख्य मंदिर क्षेत्र में लाए तथा वहां एसडीआरएफ टीम की मदद से प्राथमिक उपचार देकर उक्त महिला को बचाया गया। कुछ देर पश्चात जब महिला की तबीयत ठीक हो गई तो उसे सुरक्षित मन्दिर दर्शन कराए गए

तथा भीड़ से हटाकर वापस उसके गंतव्य को भेजा गया। जनपद पुलिस की इस मानवतापूर्ण मदद के लिए महिला तथा महिला के परिजनो तथा अन्य श्रद्धालुओं द्वारा जनपद चमोली पुलिस का आभार प्रकट किया है। वहीं, पलवल हरियाणा से बैकुण्ठ धाम के दर्शनों के लिए आए ललित शर्मा पुत्र टेकचंद शर्मा जो कि दिव्यांग थे । श्री हरि दर्शन के लिए मंदिर की सीढ़ियों में चढने व उतरने में असहाय महसूस कर रहे थे,तभी वहाँ ड्यूटी में नियुक्त अपर उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह दौड़कर उनके पास गए व उन दिव्यांग श्रद्धालु को सहारा देकर हरि दर्शन करवाए । तत्पश्चात मंदिर की सीढ़ियों से सकुशल नीचे उतारकर गंतव्य तक पहुँचाया। दिव्यांग व्यक्ति द्वारा पुलिस के इस जवान को ढेर सारी दुआएं दी गयी।

error: Content is protected !!