हिम युगः बर्फ के आगोश में बदरीनाथ-केदारनाथ धाम, लोगों ने कहा पहली बार देखी मई में ऐसी बर्फबारी– 

by | May 3, 2023 | चमोली, मौसम | 0 comments

चार दिन से मौसम खराब होने से बदरीनाथ धाम में यात्रा तैयारियां अस्त-व्यस्त– 

रुद्रप्रयाग/गोपेश्वर। केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में बुधवार को चौथे दिन भी मौसम खराब रहा। दोनों धामों में भारी बर्फबारी हुई। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों में रहने और गरम कपड़े साथ में रखने की अपील की है। बदरीनाथ धाम में बुधवार को करीब एक घंटे तक जमकर बर्फबारी हुई।

अधिकांश तीर्थयात्रियों ने पहली बार अपने सामने बर्फबारी होती देखी। तीर्थयात्रियों ने बर्फबारी के बीच ही बदरीनाथ धाम के दर्शन किए। बदरीनाथ धाम के साथ ही हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, लाल माटी, नंदा घुंघटी, घांघरिया सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। बारिश-बर्फबारी से ठंड में इजाफा हो गया है। धाम में शाम चार बजे से बर्फबारी शुरु हुई, जो एक घंटे तक रही।

तीर्थयात्री रेन कोट पहनकर धाम के दर्शनों को गए। बारिश-बर्फबारी से धाम में ठंड भी बढ़ गई है। दोपहर बाद तीर्थयात्री अपने कमरों में ही बैठे रहे। लखनऊ के तीर्थयात्री धनंजय शर्मा, पंकज और मानस का कहना है कि उन्होंने पहली बार बर्फबारी होती देखी। बर्फबारी होने के बाद बदरीनाथ का नजारा ही बदल गया। धाम में बिताए क्षण कभी न भूलाए जाने वाले हैं। कड़ाके की ठंड में भी धाम में बर्फबारी का जमकर मजा लिया। 

error: Content is protected !!