कहा- सड़क पर ऐसे तानाशाह नेताओं के खिलाफ सख्त से सख्त हो कार्रवाई
गोपेश्वरः कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट की घटना का कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया है। उन्होंने मंत्री पर दुव्र्यवहार का आरोप लगाते हुए पुतला फूंका।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के आह्वान पर गोपेश्वर नगर कांग्रेस के अध्यक्ष योगेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बस स्टेशन तिराह पर प्रेमचंद्र अग्रवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने कहा कि एक चुने हुए जनप्रतिनिधि का आम जतना के साथ इस तरह का व्यवहार किसी भी तरह दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
इस दौरान जिला मुख्यालय प्रभारी आनंद सिंह पंवार, पूर्व दायित्वधारी युद्धवीर बर्त्वाल, जिला उपाध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, महिला जिलाध्यक्ष ऊषा रावत, जिला महामंत्री धीरेंद्र गरोडिया, जिला उपाध्यक्ष उदयसिंह रावत, जिला महामंत्री संदीप झिंक्वाण सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।