सावधान, यहां काबू से बाहर होती जा रही है पशुओं में लंपी बीमारी, सैकड़ों पशु हुए संक्रमित–

by | May 15, 2023 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

पशुपालन विभाग अलर्ट मोड में, टीकाकरण पर दिया जोर, पडे़ं किन क्षेत्रों में है गंभीर ​स्थिति–

गोपेश्वर: सीमांत चमोली जनपद में सुदूर गांवों तक भी लंपी रोक का प्रकोप बढ़ रहा है। पशुपालन विभाग की ओर से टीकाकरण के लिए 58 टीमें गठित की गई हैं। अभी तक 41630 वैक्सीनेशन की जा चुकी हैं। निजमुला घाटी के पाणा और ईराणी गांव में भी गाय, बैल, बछड़ों में लंपी बीमारी के लक्षण मिले हैं।

पोखरी और दशोली विकास खंड के गांवों में इसका अ​धिक प्रकोप देखने को मिल रहा है। पशुपालन विभाग जिले में 226 पशुओं के इस बीमारी की चपेट में आने की बात कही जा रही है, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि जिले में 800 से अ​धिक मवेशी इसके चपेट में हैं। सीवीओ डॉ. प्रलयंकार ना​थ ने बताया कि यह बीमारी वायरस से होती है। लेकिन मखियों और मच्छरों से यह तेजी से फैलती है। इसलिए पशुओं के आसपास मखियों और मच्छरों को न पनपनें दें।

पशुओं को एक दूसरे के संपर्क में न आने दें। पशुओं में चींचड़ न फैले इसके लिए पशुचिकित्सालय से दवा लेकर लगाएं, चारा या पानी पहले स्वस्थ पशु को दें, उसके बार बीमार पशु को दें। पशुओं का वैक्सीनेशन जरूर करवाएं। वैक्सीनेशन से पशुओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता 21 दिन में विकसित होती है। इस अवधि तक सतर्क रहते हुए पशुओं को बीमार पशुओं के संपर्क में आने से बचाएं।

error: Content is protected !!