श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने किया बदरीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण–

by | May 19, 2023 | चमोली, चारधाम | 0 comments

अध्यक्ष ने मंदिर समिति के वि​भिन्नपटलों की जांच की, अ​धिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश–

बदरीनाथ: श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय श्री केदारनाथ धाम के तीन दिवसीय दौरे के बाद विगत बृहस्पतिवार को श्री बदरीनाथ धाम पहुंच गये। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं में कही कुछ कमी न रह जाये इसके लिए बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने परत दर परत खंगालकर मंदिर समिति विभिन्न काउंटरों को पारदर्शिता की जांच की।

मंदिर समिति कार्यालय, पूजा काउंटर, तोषाखाना, भंडार कक्ष, प्रसाद काउंटर, फोटो गैलरी काउंटर, मंदिर परिक्रमा, वीआईपी काटेज का निरीक्षण किया। तथा लेखा जोखा का भी निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों तथा तीर्थयात्रियों ने बीकेटीसी अध्यक्ष के मंदिर समिति के कामकाज के निरीक्षण तथा यात्रा व्यवस्था को सुचारू करने के कार्यो की सराहना की है।

बीकेटीसी अध्यक्ष ने काउंटरों पर कार्यकर रहे मंदिर समिति कार्मिकों को कार्यप्रणाली में सुधार करने तथा मंदिर समिति के हित में अच्छा कार्य करने की भी हिदायत दी।

निरीक्षण दल में मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मंदिर समिति प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, सहायक अभियंता गिरीश देवली,मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे‌।

error: Content is protected !!