सड़क से पलटा ट्रक, सोमवार देर रात हुई दुर्घटना, राजस्व पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम–
जोशीमठ: मलारी हाईवे पर तपोवन में सोमवार को देर रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। राजस्व उपनिरीक्षक ने बताया कि मृतक ट्रक चालक की पहचान ब्रह्मपाल पुत्र तेजपाल, निवासी मेरठ, यूपी के रुप में हुई है। सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लिया। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।