चटोली गांव में डेढ़ साल से बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे 35 परिवार–

by | May 24, 2023 | चमोली, पेयजल | 0 comments

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से की पानी की व्यवस्था करने की मांग, गांव में बुजुर्ग और दिव्यांग ग्रामीण हो रहे परेशान–

गोपेश्वर। ग्राम पंचायत पिलंग के चटोली गांव में 35 परिवार बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार जिला​धिकारी और जल संस्थान के अ​धिकारियों को अवगत कराने के बावजूद भी गांव में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। ग्रामीण पिछले डेढ़ साल से पानी के लिए तरस रहे हैं।

गांव के पूर्व प्रधान यशवंत सिंह बर्तवाल, पुष्कर बर्त्वाल, दर्शन बर्त्वाल, जीत सिंह बर्त्वाल, जगदीश बर्त्वाल, मोहन बर्त्वाल, भगत सिंह बर्त्वाल, प्रेम सिंह बर्त्वाल, मनीष बर्त्वाल, रमेश बर्त्वाल, गणेश बर्त्वाल और सुखदेव बर्त्वाल ने बताया कि गांव में पिछले डेढ़ साल से पानी की सप्लाई नहीं हुई है। गांव के लिए चार किलोमीटर दूर कठूड़ पेयजल स्रोत से पानी की सप्लाई होती है। अन्य क्षेत्र में पेयजल की सप्लाई तो हो रही है लेकिन चटोली गांव में पानी के लिए ग्रामीण तरस रहे हैं।

लोग गांव से आधा किलोमीटर दूर पानी भरने के लिए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने शीघ्र पेयजल की व्यवस्था करने की मांग उठाई है। कहा गया कि शीघ्र पेयजल की व्यवस्था नहीं हुई तो जल संस्थान के अ​धिकारियों का ​घिराव किया जाएगा और जिला​धिकारी से भी वार्ता की जाएगी।

error: Content is protected !!