हाईस्कूल के टॉपर, जोशीमठ की स्नेहलता औैर गौचर के रिषभ रावत राज्य की टॉप फाइव में शामिल-
देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित हो गया है। हाईस्कूल परीक्षा में 132114 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें 10 8890 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। कुल परीक्षाफल 85.17% रहा। जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.8 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.9 रहा। प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में बीएचवीएन कंडीसौड़ टिहरी गढ़वाल के छात्र सुशांत चंद्रवंशी ने हाई स्कूल परीक्षा में 99% अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।
एसवीएमआईसी आवास विकास ऋषिकेश देहरादून के छात्र आयुष सिंह रावत और एसवीएमआईसी रुद्रपुर उधम सिंह नगर के छात्र रोहित पांडे ने 98.80 % अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। जबकि वीएचएम कंडीसौड़ टिहरी की छात्रा शिल्पी एवं तुलाराम राजाराम सरस्वती विद्या मंदिर काशीपुर उधम सिंह नगर के छात्र शौर्य ने हाई स्कूल परीक्षा में 98.60% अंक प्राप्त कर प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठ श्रेष्ठता सूची में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
वीएचएसवीएम कंडीसौड़ टिहरी की छात्रा शिल्पी ने हाई स्कूल परीक्षा में 98.60% अंक प्राप्त कर प्रदेश की बालिकाओं की श्रेष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। इधर, इंटरमीडिएट परीक्षा में 127324 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से 123945 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं। इनमें 100380 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में आरएस चौहान एसवीएमआईसी जसपुर उधम सिंह नगर की छात्रा चौहान ने 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है, जबकि राजकीय बालिका इंटर चिनियालीसौड उत्तरकाशी की छात्रा हिमानी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 97% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। एसवीएम इंटर कॉलेज सितारगंज उधम सिंह नगर के छात्र राज मिश्रा ने 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।