प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण में जुटे हैं कल्प क्षेत्र उर्गम घाटी के वाशिंदे, चंदा कर आयोजित करते हैं पर्यावरण संरक्षण मेला–
जोशीमठ: विश्व प्रसिद्ध चिपको आंदोलन की सूत्रधार गौरा देवी के नाम से हर वर्ष पंच केदार की घाटी कल्पेश्वर कल्प क्षेत्र में 5 एवं 6 जून को दो दिवसीय गौरा देवी पर्यावरण एवं प्रकृति पर्यटन विकास मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला पिछले 26 वर्षों से प्रतिवर्ष आयोजित होता है। इस मेले की शुरुआत जनदेश कल्प क्षेत्र उर्गम की सामाजिक संस्था की ओर से किया जाता है।
जनदेश के संस्थापक लक्ष्मण सिंह नेगी ने स्वयं सेवी संस्था की शुरुआत करते समय गौरा देवी पर्यावरण एवं प्रकृति पर्यटन विकास मेले की शुरुआत की थी। आज इस मेले की भव्यता देखते ही बनती है। मेले में पर्यावरण संरक्षण से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाती हैं।
मेले में शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, कला, संस्कृति, साहित्य और पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को गौरा देवी सम्मान से नवाजा जाता है। प्रतिवर्ष मेले के आयोजन पर ग्रामीण व जनदेश संस्था चंदा एकत्रित कर हजारों रुपये खर्च करती है।
मेले में गौरा देवी वृक्ष पूजा समारोह भी आयोजित किया जा रहा है। यह व्याख्यान माला 1993-94 के दशक से ही चल रहा है। अभी तक 50 से अधिक लोगों को गौरा देवी सम्मान दिया जा चुका है। इन सम्मान को प्राप्त करने वालों में गांधीवादी स्वरोदयी समाजसेवी राधा बहन, मैती आंदोलन के कल्याण सिंह रावत, सुरेश भाई, रंगकर्मी जितेंद्र कुमार, पत्रकारिता के क्षेत्र में राजपाल बिष्ट, प्रकाश कपरुवाण, अमर उजाला के प्रमोद सेमवाल,
जगदीश पोखरियाल, संदीप गुसाईं, स्वर्गीय चक्रधर तिवारी, मनवर सिंह, पेड़ वाले गुरुजी धन सिंह घरिया, रघुवीर सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह रावत, सीमा असवाल, हरीश रावत, चंदन सिंह नेगी, डॉ कुशल भंडारी, ढोल वादक प्रेम हिंदवाल, लोक कलाकार मान सिंह पंवार, ढोलक वादक स्वर्गीय धूम लाल, अध्यापक चंद्र प्रकाश पंवार, बसंतू लाल, पूर्व प्रमुख सुचिता चौहान सामाजिक कार्यकर्ता राकेश भंडारी, नागेंद्र दत्त, स्वास्थ्य समिति खोली, महिला मंगल दल वासा प्रेम सिंह संनवाल वीरेंद्र लाल हेमा पंवार, ट्रैकर सोमनाथ पाल, ओम शिव महाराष्ट्र लेखक, हरिचंद बोरकर, वरिष्ठ लेखक महाराष्ट्र, शिवनारायण किमोठी, डॉ मोहन पंवार, डॉक्टर यूएस रावत, डॉ मोहन कांडपाल, सहित कई हस्तियों को गौरा देवी सम्मान से नवाजा जा चुका है।