यात्रा को लेकर प्रशासन की मैराथन बैठकों का यात्रा शुरु होने के बाद हुआ असर, परेशानी झेल रहे व्यापारी और राहगीर–
अगस्त्यमुनि: चारधाम यात्रा शुरु होने से पहले प्रशासन ने गौरीकुंड मार्ग को चाक-चौबंध करने के दावे किए थे। लेकिन इन दावों की अब पोल खुलती नजर आ रही है। मंगलवार को अगस्त्यमुनि बाजार में सड़क के बीचें बीच पेंचवर्क किया जा रहा है।
वाहनों के अत्यधिकदवाब के बीच मजदूर सड़क के गड्ढों में डामर बिछा रहे हैं। जिससे तीर्थयात्रियों के साथ ही व्यापारियों और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिनभर बाजार में यही स्थिति बनीं रही। पुलिस के जवानों को भी जाम खुलवाने में चिलचिलाती धूप में खूब पसीना बहाना पड़ा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यात्रा से पहले हाईवे का सुधारीकरण कार्य किया जाना चाहिए था। तब वाहनों का दबाव कम था, लेकिन अब केदारनाथ धाम के लिए तीर्थयात्रियों का रैलाउमड़ रहा है। दिनभर हाईवे पर वाहनों की कतार लगी है। ऐसे में हाईवे के गड्ढे भरने का काम किया जा रहा है।
जिला प्रशासन को इसका संज्ञान लेना चाहिए। हाईवे संरक्षण एनएच के पास है। आज तक एनएच क्यों चुप रही और अब यात्रा शुरू होने के बाद क्यों यातायात बाधित किया जा रहा है।