लापरवाही: नंदानगर महाविद्यालय का भवन पांच साल से निर्माणाधीन–

by | Jun 9, 2023 | चमोली, शिक्षा | 0 comments

नौ साल से किराए के भवन में चल रही कॉलेज की कक्षाएं, छात्र-छात्राएं हो रहे परेशान–

नंदानगर: पिछले नौ साल से राजकीय महाविद्यालय नंदानगर किराये के भवनों पर संचालित हो रहा है। पांच साल पहले शासन से महाविद्यालय भवन के निर्माण को बजट स्वीकृत हुआ, लेकिन कार्यदायी संस्था की सुस्ती का आलम यह है कि पांच साल बाद भी भवन बनकर तैयार नहीं हुआ है। इससे छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। 2018 में महाविद्यालय के लिए रानीकोट में चार करोड़ 85 लााख में भवन बनाने का काम शुरू हुआ।

कार्यदायी संस्था मंडी परिषद अभी तक भवन का कार्य पूरा नहीं कर पाई है। भवन नहीं होने से जहां छात्र-छात्राओं को अध्ययन में दिक्कतें हो रही हैं, वहीं अन्य फैकेल्टी भी शुरू नहीं हो पा रही हैं।

जिला पंचायत सदस्य मंजू कठैत, लक्ष्मी कठैत, कॉलेज के अभिभावक संघ के अध्यक्ष हरि सिंह भंडारी, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कठैत, छात्र संघ अध्यक्ष शिव भट्ट का कहना है कि भवन निर्माण में काफी विलंब हो गया है। इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए। मंडी परिषद के अ​भियंता विजय तिवारी ने कहा कि जहां भवन निर्माण हो रहा है, वहां तक सड़क नहीं है। घोडे़-खच्चरों से निर्माण सामग्री पहुंचाई जा रही है। जिससे भवन निर्माण में देरी हो रही है। उन्होंने दो माह के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण कर देने का आश्वासन दिया है।

error: Content is protected !!