आक्रोश: बाहर के लोग यहां आकर बेच रहे हींग और अन्य सामान–

by | Jun 10, 2023 | आंदोलन, चमोली | 0 comments

व्यापारियों ने आक्रोश में बंद रखी दुकानें, तीर्थयात्रियों को उठानी पड़ी परेशानी, प्रशासन को भेजा ज्ञापन–

उत्तरकाशी: गंगोत्री धाम में शनिवार को स्थानीय व्यापारियों ने आक्रोश में दुकानें बंद रखीं। आक्रोश का कारण यह है कि बाहरी मूल के व्य​क्तियों द्वारा धाम में हींग व अन्य स्थानीय उत्पाद बेचे जा रहे हैं, वे भी असली नहीं हैं।

व्यापारियों का कहना है कि पूर्व में प्रशासन को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई। तीर्थयात्रियों से कहा जा रहा है कि यह गंगोत्री धाम के आसपास मिलता है, जब​कि सामग्री बाहर की है। तीर्थयात्री भी ठगी का ​शिकार हो रहे हैं।

व्यापारियाें का कहना है कि प्रशासन को पूर्व में ज्ञापन दिया था कि गंगोत्री धाम के मुख्य गेट से बाहर गंगोत्री हाईवे पर कोई दुकाने नहीं लगाई जाए। लेकिन नगर पंचायत की अनदेखी से अवैध रेड़ी और फड़ की दुकाने लगाई जा रही हैं। वहीं धाम में अभी तक बाहर से आने वाले लोगों का सत्यापन नहीं हुआ है।

शनिवार को बाजार बंद होने के कारण यात्रियों को भोजन सहित अन्य सामान खरीदने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक बाहरी क्षेत्रों के लोगों की फड़रेड़ी बंद नहीं की गई, तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा।

error: Content is protected !!