जल विद्युत परियोजना का निर्माण कर रही कंपनी के कर्मचारियों ने दी पुलिस को सूचना–
जोशीमठ: जाको रखे सांईयां मार सके न कोई। रातभर नदी किनारे फंसे होने के बावजूद एक व्यक्ति को पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सकुशल निकाल लिया। नदी के बीच में फंसे व्यक्ति को पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया। नदी में पानी का बहाव तेज होने के चलते रेस्क्यू अभियान चलाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी।
जोशीमठ पुलिस को एचसीसी कंपनी के कर्मचारियों ने सूचना दी कि उनके निर्माणाधीन क्रेशर प्लांट के पास नदी में कोई व्यक्ति फंसा हुआ है। जोशीमठ पुलिस व एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे। रस्सी और टायर की ट्यूब की मदद से नदी में फंसे भीम बहादुर, 40 साल को बाहर निकाल लिया।
भीम बहादुर ने बताया कि उसे एक आंख से कम दिखता है, बीती रात को वह रास्ता भटकते हुए नदी किनारे पहुंच गया। रात को पहाड़ी पर नहीं चढ़ पाया और नदी किनारे ही रहा। भीम बहादुर ने एचसीसी कंपनी के कर्मचारियों के साथ ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम का आभार जताया।