ग्रामीणों और स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच गिनाई महाविद्यालय की खूबियां, टीम की गठित–
पोखरी: हिमवंत कवि चंद्रकुंवर बर्त्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी के प्राध्यापकों ने शनिवार को क्षेत्र के गांवों का भ्रमण किया। जिसमें उन्होंने लोगों को महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताते हुए बारहवीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बाहरी जनपदों के महाविद्यालयों के बजाय क्षेत्र के ही कॉलेज में दाखिला लेने के लिए प्रेरित किया।
पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. पंकज पंत के निर्देशन में प्राध्यापकों की एक टीम गठित की गई। टीम में टीम में डॉ. शाजिया सिद्धकी, डॉ. जगजीत सिंह, डॉ. राजेश भट्ट, डॉ. उपेंद्र सिंह चौहान और डॉ. आरती शामिल हैं। इस मौके पर ग्राम प्रधान आनंद सिंह, देवेंद्र गौड़, सज्जन सिंह, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एसके जुयाल, डॉ. नंदकिशोर चमोला आदि मौजूद रहे।
टीम ने गुणम, नैल, कलसीर, सांकरी, सरणा, विशाल, पांव, जखमाला, सेम, पाटी, त्रिशूला गांवों का भ्रमण किया। महिला मंगलदल और 12वीं पास छात्र-छात्राओं से मुलाकात करते हुए कॉलेज के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि स्नातक में भूगोल, इतिहास, हिंदी, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, संस्कृत, शिक्षाशास्त्र, अंग्रेजी, जंतु व वनस्पति विज्ञान, गणित, विषय उपलब्ध हैं। जबकि स्नातकोत्तर में भूगोल, हिंदी, राजनीति विज्ञान विषय हैं।
सभी विषयों के प्राध्यापक उपब्ध हैं। भ्रमण करने वाले शिक्षकों में डा. एसके जुयाल, डा. नंद किशोर चमोला आदि शामिल रहे। प्राचार्य प्रो. पंकज पंत ने बताया कि मौजूदा समय में महाविद्यालय में शिक्षा संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध हो गई हैं।
स्नातक स्तर पर भूगोल, इतिहास, हिंदी, राजनीतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र, संस्कृत, शिक्षाशास्त्र, अंग्रेजी, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और गणित तथा स्नातकोत्तर स्तर पर भूगोल, हिंदी तथा राजनीति विज्ञान विषय हैं। इन विषयों में प्राध्यापक भी पर्याप्त हैं। प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया और सुविधाओं के प्रचार-प्रसार के लिए पांच शिक्षकों की टीम गठित की