भारी भीड़ और वाहनों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने में पुलिस को बहाना पड़ा पसीना–
देहरादून: वीकेंड पर हरिद्वार से लेकर ऋषिकेश और मसूरी तक चारों ओर वाहनों का रैलाउमड़ पड़ा। सड़कों पर भी हजारों लोग उमड़ने से स्थानीय लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जाम खुलवाने के लिए पुलिस को भी पसीना बहाना पड़ा।
वीकेंड पर अक्सर दिल्ली, चंडीगढ़ और यूपी से पर्यटक उत्तराखंड के हिल स्टेशनों में घूमने पहुंच रहे हैं। लेकिन अधिक संख्या में पर्यटकों के आने से जाम ही जाम लग रहा है। ऋषिकेश में घंटों वाहनों का जाम लग रहा है।
यहां नटराज चौक से भद्रकाली तक एक के पीछे एक वाहन लगे रहे, करीब आठ किलोमीटर तक सड़क पर वाहनों का रैली उमड़ पड़ा। शिवपुरी तक भी वाहनों का लंबा जाम लगा रहा। जिससे चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, श्रीनगर क्षेत्रों को आने व जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों ने वाहनों में ही घंटों जाम खुलने का इंतजार किया।