सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने वितरित किए चेक, ग्रामीणों ने की योजना की सराहना–
गोपेश्वर:
राज्य के चिकित्सा स्वास्थ्य, शिक्षा, सहकारिता एवं जिले के प्रभारी मंत्री डा.धन सिंह रावत ने बदरीनाथ धाम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित ‘अस्पताल जनता के द्वार’कार्याक्रम का शुभारम्भ करने के बाद माणा गांव में सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को ब्याज रहित कृषि ऋण भी वितरित किया। पांडुकेश्वर में भी कार्यक्रम आयोजित कर 500000 रुपये का ऋण किसानों को वितरित किया गया। सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किसानों को आजीविका बढ़ाने के लिये एक-एक लाख रूपये के ब्याज रहित कृषि ऋण चैक वितरित किए। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताते हुये योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
चमोली जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि चमोली जनपद में करोड़ों रुपये के ऋण काश्तकारों को वितरित किए जा चुके हैं। बैंक काश्तकारों की हर संभव मदद के लिए खड़ा रहता है। उन्होंने बैंक की ओर से दी जा रही सुविधाओं के बारे में और सरकार की योजनाें के बारे में भी जानकारी दी। इस मौके पर महाप्रबंधक सहकारी समिति चमोली सौ सिंह, जिला सहायक निबंधक योगेश्वर जोशी, सचिव घरिया जी सहित ग्राम प्रधान माणा पीताम्बर मोलफा, बीडीसी मेम्बर किशोर बड़वाल, लक्ष्मण पंवार आदि मौजूद रहे।
इससे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जोशीमठ से बदरीनाथ धाम पहुंचे। श्री बदरीनाथ मंदिर में भगवान बदरीनाथ के दर्शन करते हुए उन्होंने यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उन्हें प्रसाद, अंग वस्त्र, तुलसी माला भेंट कर उनका स्वागत किया।