चमोली: बदरीनाथ हाईवे पर कार में गिरा पत्थर–

by | Jun 14, 2023 | चमोली, दुर्घटना | 0 comments

एक व्य​क्ति की मौत, मूसलाधार बारिश में सुर​क्षित स्थानों में लें शरण–

चमोली: इन दिनों हो रही मूसलाधार बारिश से बदरीना​थ हाईवे पर सफर खतरनाक बना हुआ है। बुधवार शाम को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीपलकोटी के पास एक कार के ऊपर पत्थर गिरने से एक व्य​क्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

जिला आपदा प्रबंधन अ​धिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि अचानक एक कार के ऊपर से पत्थर गिर गया, जिससे एक व्य​क्ति की मौत हो गई है। उन्होंने तीर्थयात्रियों से आह्वान किया है कि भारी बारिश होने पर सुर​क्षित स्थानों पर शरण लें। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लिया है।

error: Content is protected !!