लोक निर्माण विभाग के इस जेई का ठेकेदारों को मिला फरमान, संज्ञान लें जिला प्रशासन–
गोपेश्वर: लोक निर्माण विभाग में कमीशन का खेल कोई नई बात नहीं है। अधिकारियों ने कुर्सी के ठीक पीछे चस्पा किया है चंदा मांगकर शर्मिंदा न करें, और कमीशन का खेल करोड़ों में चल रहा है। यह सबकुछ हो रहा है लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड गोपेश्वर में।
यहां ईई से लेकर जेई तक कमीशन के दलदल में ऐसे फंसे हैं, कि कार्यों की गुणवत्ता इनके लिए कोई मायने नहीं रखती है। पूर्व ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह रावत का कहना है कि जेई धनीराम साफ तौर पर कह रहे हैं कि पहले पांच प्रतिशत कमीशन लाओ और सड़क के ठेके ले जाओ। ये सड़क के ठेके भी करोड़ों में हैं, साफ है कि कमीशन भी लाखों, करोड़ों में होगा।
ठेकेदार संघ ने इस संबंध में जिला प्रशासन से संज्ञान लेने की मांग उठाई है। कहा गया कि लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड गोपेश्वर में कमीशन का खुला खेल चल रहा है। जेई, एई कमीशन के नाम पर दुकानदारी चला रहे हैं। ऐसे में कैसे सड़कों की गुणवत्ता सुधरेगी।
कई अन्य ठेकेदारों ने भी नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जेई धनीराम की ओर से टेंडर आमंत्रण से पहले कमीशन की डिमांड की जा रही है। ऐसे अधिकारियों को जिले में रहने का काेई अधिकार नहीं है। यह जनता का पैसा है।