कलेक्ट्रेट परिसर में गरजे वाम दल, कहा-माहौल बिगाड़ने वालों पर हो सख्त कार्रवाई की मांग–
गोपेश्वर। उत्तरकाशी में पिछले दिनों हुई घटना के विरोध में वाम दलों ने कलक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा, जिसमें सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
मंगलवार को भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी, भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) और भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) की ओर से कलक्ट्रेट परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया। उन्होंने राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में मांग की है कि पुरोला में माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करने और अल्पसंख्यकों की दुकानों में तोड़फोड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए, भड़काऊ और नफरती बयान देने वालों पर सख्त कार्रवाई हो, प्रदेश में जहां भी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण है उसे हटाया जाए,
इसमें भेदभावपूर्ण कार्रवाई न की जाए। प्रदेश सरकार आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए जरूरी कार्रवाई करे। धरना देने वालों में वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञानेंद्र खंतवाल, अतुल सती, विनोद जोशी, नरेंद्र रावत, शिशुपाल, यशवंत सिंह, संजय भंडारी, कुशलानंद डिमरी, भरत सिंह कुंवर, मदन मोहन चमोली, भूपाल सिंह, दीपक, गजे सिंह बिष्ट, राकेश नेगी, धन सिंह राणा, गीता बिष्ट, ऊषा बिष्ट, मीना बिष्ट, मघु नेगी, ऊषा रौतेला, विजया डंगवाल, संगीता रावत, दमयंती नेगी, भूपाल सिंह रावत, कॉमरेड बस्ती लाल आदि मौजूद रहे।