अलर्ट: उत्तराखंड के इन जिलोें में भारी बारिश की चेतावनी जारी–

by | Jun 23, 2023 | देहरादून, मौसम | 0 comments


उत्तराखंड में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, कहीं तेज हवाएं तो कहीं झमाझम बारिश होगी–

देहरादून: उत्तराखंड के कई जनपदों में आज भारी बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जबकि प्रदेशभर में झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग की ओर से उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश का येली अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 25 जून से पहले प्रदेश के पर्वतीय इलाकों कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। जबकि मैदानी इलाकों में भी तेज गर्जना के साथ बारिश हो सकती है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में उमसभरी गर्मी पड़ रही है। लोग गर्मी से बेहाल हैं।

error: Content is protected !!