52 बेड के ब्लॉक के लिए तीन हजार वर्ग मीटर भूमि हुई हस्तांतरित–
गोपेश्वर: जिला अस्पताल गोपेश्वर में 52 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनने की सबसे बड़ी बाधा दूर हो गई है। अस्पताल के विस्तारीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग से स्वास्थ्य विभाग को तीन हजार वर्ग मीटर भूमि का हस्तांतरण हो गया है।
जिला प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश कुमार ने यह जानकारी साझा की है। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि हाल ही में उन्होंने चमोली जिले का भ्रमण किया था। तब उन्हें यह जानकारी मिली थी कि गोपेश्वर जिला चिकित्सालय में जगह की कमी के चलते क्रिकिटकल केयर ब्लॉक नहीं बन पा रहा है। उन्होंने तुरंत शासन में संबंधित अधिकारियों को इसपर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिसके बाद लोनिवि ने भूमि को हस्तांतरित कर दिया है। बताया कि जल्द ही यहां पर हाईटेक उपकरणों से सुसज्जित 52 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक स्थापित किया जाएगा। इसके लिए विभागीय स्तर पर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
बताया कि पहाड़ी जिले में आपदा और दुर्घटना की संभावनाएं हर समय बनी रहती हैं, ऐसे में यह सेंटर आम जनता, पर्यटक और श्रद्धालुओं के लिए काफी मददगार साबित होगा। सीएमओ डाॅ.राजीव शर्मा ने बताया कि क्रिटिकल केयर ब्लॉक की स्थापना सीमांत जिले चमोली के लिए वनदान साबित होगी।