जीवंत गांवों में संचालित होंगी रोजगारपरख और आजीविका संवर्द्धन की योजनाएं–

by | Jun 24, 2023 | चमोली, प्रशासन | 0 comments

कृषि एवं जनपद के प्रभारी सचिव दीपेंद्र चौधरी ने देश के प्रथम गांव माणा में ली अधिकारियों की बैठक, दिए निर्देश– गोपेश्वर: प्रदेश के कृषि एवं चमोली जनपद के प्रभारी सचिव दीपेंद्र चौधरी ने वाइब्रेंट विलेज योजना के अंतर्गत देश के प्रथम गांव माणा में जिला व ब्लॉक स्तर के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने भारत सरकार की योजना के अनुसार वाइब्रैंट विलेज में रोजगार, पर्यटन, कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास, सहकारिता, उद्यान आदि रोजगारपरख कार्यक्रम संचालित करने पर जोर दिया।

कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर जीवंत गांवों को सुविधा संपन्न बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार करें। माणा गांव में आयोजित बैठक के दौरान गांव की मूलभूत समस्याओं पर भी चर्चा हुई। ग्राम प्रधान पीतांबर मोल्फा ने गांव के धार्मिक और पर्यटन महत्व के बारे में बताया। प्रभारी सचिव ने कहा कि वाइब्रेंट गांवों में आजीविका संवर्द्धन के लिए कृषि, बागवानी, सिंचाई, पशुपालन के क्षेत्र में समेकित रुप से कार्ययोजना तैयार की जाए। जनभावना के अनुरूप गांवों में रोजगारपख कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. ललित नारायण मिश्र, परियोजना निदेशक आनंद सिंह भाकुनी, खंड विकास अधिकारी मोहन जोशी के साथ ही समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

इसके पश्चात क्रियान्वयन सचिव दीपक गैरोला ने भी माणा गांव में वाइब्रेंट विलेज योजना के अंतर्गत अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने ग्रामीणों के साथ आपसी समन्वय बनाकर योजना तैयार करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने उन्हें समस्याओं से भी अवगत कराया।

error: Content is protected !!